हेलो दोस्तों ! आज हम देखेंगे की अपने ब्लॉग की पोस्ट में यूट्यूब वीडियो कैसे ऐड करते है। आपने बहुत से ब्लॉग में देखा होगा की उनके पोस्ट में यूट्यूब वीडियो embed रहता है। वहा पर क्लिक करने पर वीडियो चलने लगता है। यहाँ पर आज मै उसी की बारे में discuss करने वाला हूँ।
शायद आपको पता होगा की हम यूट्यूब से बढ़िया पैसे कमा सकते है। अगर हमारे पास ब्लॉग है तो उसमे अपना यूट्यूब वीडियो ऐड करके earning कर सकते है।
स्टार्ट करने से पहले आपको समझाता हु, अगर आपने यूट्यूब वीडियो अपलोड किया है तो उसे आप ब्लॉग पोस्ट पे भी ऐड करना चाहते है तो कर सकते है।
यूट्यूब वीडियो को ऐड करने है की सबसे पहले हमे वीडियो का embed कोड लेना होगा। फिर हम उसे ब्लॉग के html में डालकर वीडियो ऐड कर सकते है।
यूट्यूब वीडियो का embed कैसे ले ।
- सबसे पहले आप जिस यूट्यूब वीडियो को अपने ब्लॉग में लगाना चाहते है , उसे अपने यूट्यूब में खोलें।
- अब निचे देख वहा पर share का ऑप्शन होगा , वहा पर क्लिक करे फिर embed पर क्लिक करे ।
- अब आपको एक कोड मिलेगा जिसको कभी भी हम html करके यूट्यूब वीडियो ब्लॉग पे लगा सकते है।
- अब आपको कुछ और ऑप्शन मिलेगा जिसको हम अपने वीडियो में सेट कर सकते है , चलिए देखते है वो ऑप्शन कौन कौन से है।
1. वीडियो साइज : आपका जो वीडियो है उसका क्या साइट रखना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
2. Show suggested वीडियो : अगर आप इसको टिक करते है , तो वीडियो ख़त्म होने के बाद दूसरे वीडियो का suggestion आता है।
3. Show Player Control : इस ऑप्शन में play ,वॉल्यूम सेटिंग, नहीं दिखेंगे।
4. Show Video Title : अगर आप वीडियो का टाइटल दिखाना चाहते है , तो इसे टिक करे।
5. Enable Privacy : इस ऑप्शन को टिक करने पर यूट्यूब विज़िटर को तब तक ट्रैक नहीं करेगा, जबतक visitors वीडियो को प्ले नहीं करेगा। (अगर आपका वीडियो है तो इसे जरूर टिक करे, क्युकी वीडियो रैंक में फायदा मिलता हैं )
यूट्यूब वीडियो ब्लॉगर पोस्ट में कैसे ऐड करे :
हमारे पास जो कोड है वो html में है, तो हम उसे कही भी ऐड कर सकते है।
ब्लॉगर पोस्ट में यूट्यूब वीडियो ऐड करने के लिए सबसे पहले आप ब्लॉगर पोस्ट खोले, आपको लेफ्ट साइड में html का ऑप्शन होगा। फिर आपको जहा वीडियो दिखाना है वह embed कोड पेस्ट करदे।
Embed कोड लगाने के बाद पोस्ट लिखने के लिए वापस compose में चले जाए।
ये सिर्फ मैंने example बताया है यूट्यूब वीडियो के ऐड करने का, आप अपने अनुसार यूट्यूब वीडियो कही भी ऐड कर सकते है। जैसे ब्लॉगर widget में, किसी page में, ऐड करना चाहते है आप ऐड कर सकते है।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी, अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट जरूर करे।